करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं. करिश्मा 25 जून को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. करिश्मा ने जब फिल्मों में एंट्री की थी तब उनकी उम्र करीब 15 साल थी. एक्टिंग के लिए करिश्मा ने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी.
करिश्मा की मशहूर फिल्मों में 'राजा हिंदुस्तानी', 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'राजा बाबू', 'हिरो नंबर 1', 'दिल तो पागल है' और 'बीवी नंबर 1' शामिल है.
करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने दादा राज कपूर की फिल्म के सेट पर जाया करती थीं और उनके टैलेंट से काफी प्रभावित थीं. उन्होंने बताया, 'एक बार वो फिल्म राम तेरी गंगा मैली को डायरेक्ट कर रहे थे. मुझे सेट, कैमरा और लाइट्स से प्यार था. मैं जानती थी कि मैं एक्टर बनना चाहती हूं, मैंने अपने दादा को यह बात बताई तो उन्होंने मुझे कहा यह अच्छा दिखता है लेकिन इतना आसान नहीं है, तुमको मेहनत करनी होगी.'