बॉलीवुड सिस्टर्स करीना और करिश्मा (Karishma-Kareena) का एक वीडियो सामने आया है. दोनों एक्ट्रेसेस हेल्दी खाना भूल तमाम तरह के डिशेज का लुत्फ उठा रही हैं. करीना और करिश्मा डोसा, चिकन करी और चॉकलेट केक खा रही हैं. हैवी खाना खाने के बाद उनका हाल ऐसा हो जाता है कि 10 सेकेंड बाद ही वे काउच पर ढेर हो जाती हैं.
जहां करीना कपूर गहरी नींद में सोई नजर आती हैं वहीं करिश्मा भी सोफे पर लेटी हुई हैं.
बता दें करीना अब जल्द ही फिल्म 'लाल सिंग चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. जिसकी शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी पीरियड में खत्म कर ली थी.
ये भी पढ़ें: Friendship Day पर रिलीज हुआ फिल्म 'RRR' से पहला गाना 'दोस्ती'