करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) जल्द ही फैंस को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एपिक कॉमेडी शो (The Kapil Sharma Show) में दिखाई देंगी. हाल ही में करिश्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करिश्मा साल 1996 में आई अपनी फिल्म 'जीत' के गाने 'यारा ओ यारा, मिलना हमारा' पर थिरकती नजर आ रही हैं.
करिश्मा इस सॉन्ग पर कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ जमकर थिरकीं हैं. आपको बात दें कि इस दौरान कीकू शारदा एक्टर सनी देओल के गेटअप में ही थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Yash Raj Films ने अपनी 4 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का किया एलान, जानें ये कौन सी फिल्में हैं?