करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) ने गुरुवार को अपने कजिन निखिल नंदा(Nikhil Nnada) के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. पार्टी दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें करिश्मा की कजिन रिद्धिमा कपूर साहनी(Riddhima Kapoor Sahani), अपने पति भरत साहनी(Bharat Takhtani) और बेटी समारा के साथ मौजूद थीं. मेहमानों के बीच निखिल की सास जया बच्चन भी दिखीं. ये पहली बार था जब फैंस को एक ही फ्रेम में करिश्मा और जया बच्चन(Jaya Bachchan) दिखीं.
बता दें एक वक्त था जब एक दूसरे के प्यार में पागल करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन शादी करने वाले थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जिसके बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या से और करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की. हालांकि करिश्मा की शादी विफल रही