Karnal SDM Transferred: करनाल के SDM आयुष सिन्हा (Ayush Sinha) का हरियाणा सरकार ने बुधवार शाम तबादला कर दिया. सिन्हा अब राज्य सरकार के सिटीजन रिसोर्सेज इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट में बतौर अतिरिक्त सचिव अपनी सेवाएं देंगे. सिन्हा तब सुर्ख़ियों में आए थे जब किसानों के प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों के सिर फोड़ देने का आदेश दे दिया था. उनका ये बयान खासा वायरल हुआ था और इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हुई थी. आयुष सिन्हा का वीडियो सामने आने के बाद उनको ससपेंड किए जाने के भी मांग उठी थी और राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने तो उन्हें 'सरकारी तालिबान' बता दिया था.
बाद में सीएम मनहोर लाल खट्टर ने भी माना था कि सिन्हा ने जिन शब्दों का प्रयोग किया उस से बचा जाना चाहिए था. सिन्हा के अलावा हरियाणा सरकार ने 19 और प्रशासनिक अधिकारियों का भी तबादला किया है.
ये भी पढ़ें: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की CBI जांच के खिलाफ ममता सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट