Cash Recovered from Drainage pipe: ड्रेनेज पाइप से भर भर के निकल रहे 500 के नोटों की ये तस्वीर है कर्नाटक के कलबुर्गी की. घर है PWD के जूनियर इंजीनियर का जहां बुधवार को कर्नाटक ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रेड मारी और 54 लाख रुपये कैश बराम किया.
कुल बरामद नकदी में 13 लाख रुपये इस ड्रेनेज पाइप से रिकवर हुए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ACB के अधिकारी पाइप से खींच- खींच कर नोटों की गड्डियां निकाल कर एक बाल्टी में रखते दिख रहे हैं. जबकि बाकी कैश घर के अन्य हिस्सों से बरामद हुआ. एसीबी के SP महेश मेघनावर ने इस बाबत जानकारी दी है.
बता दें कि कर्नाटक के एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के तहत बुधवार को प्रदेश में 60 से ज्यादा जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया, जिसमें अलग- अलग विभाग के 15 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों की तलाशी ली गई.