देश में जहां एक तरफ कोरोनावायरस(Coronavirus News Updates) के मामलों में कमी आ रही है वहीं दूसरी लहर में कर्नाटक(Karnataka News) के सामने बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है. प्रदेश में बीते 2 महीनों में 9 साल के कम उम्र के 40 हजार बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए. आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक में 39,846 कोरोना मरीज वो हैं जिनकी उम्र 1 से लेकर 9 साल के बीच है और 1 लाख मरीज वो हैं जिनकी उम्र 10 साल से लेकर 19 साल के बीच है. ये आंकड़े 18 मार्च से लेकर 18 मई के बीच के हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां दूसरी लहर में बच्चे दोगुनी रफ्तार से संक्रमित हुए हैं. राज्य में बीते सालभर में 43 बच्चों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई है.