कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा(BS Yeddyurappa) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने 18 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. येदियुरप्पा ने राज्य में लॉकडाउन लगाने की बातों को खारिज करते हुए कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता. राज्य की एडवाइजरी कमिटी ने कहा है कि कर्नाटक में 2 मई तक कोरोना के मामले बढ़ेंगे ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
बता दें कि बेंगलुरू(Bangalore News) समेत राज्य के 7 जिलों में 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं राज्य में बीते 24 घंटों में 10,250 नए कोरोना के मामले सामने आए जिसमें से 7,584 केस सिर्फ राजधानी बेंगलुरु से हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में पहले से तय स्कूल और कॉलेज की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं हैं.