पिछले दिनों कोरोना वायरस (Covid 19) के मामलों में उछाल के बाद से कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt.) अलर्ट मोड में है. लिहाजा, प्रदेश सरकार ने मुहर्रम (muharram) के जुलूस और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पंडाल समेत सभी कार्यक्रमों पर 12 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया है.
गाइडलाइन में मस्जिदों के अलावा कहीं भी प्रार्थना सभा नहीं रखे जाने का जिक्र है. साथ ही, 10 साल से कम और 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को घरों में ही प्रार्थना करने को कहा है.
वहीं, गणेश चतुर्थी पर आदेश में इसे सादगी से मनाने की बात कही है. गणेश मूर्ति को लाते समय और विसर्जन के दौरान भीड़ या कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने का निर्देश दिया है.
ये भी देखें: Kanpur, UP: बजरंग दल की 'बदमाशी', धर्मांतरण की आड़ में मुस्लिम शख्स को पीटा और जय श्रीराम के नारे लगवाए