बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसका नाम 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) है. फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे. कार्तिक ने फिल्म से अपना पहला लुक और पोस्टर जारी कर दिया है,इस एक्शन ड्रामा मूवी में कार्तिक पायलट की भूमिका निभाएंगे .
कार्तिक आर्यन ने कैप्टन इंडिया का पहला पोस्टर शेयर किया कर लिखा- 'जब एक आदमी कर्तव्य की पुकार से परे चला जाता है बड़े गर्व और सम्मान के साथ, हम आपके लिए लाए हैं #CaptainIndia '
फिल्म के बारें में निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) का कहना है कि 'कैप्टन इंडिया सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, फिल्म में एक ऐसे पल को फिर से दर्शाया जाएगा जहां एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रख कर हजारों लोगों की जान बचाता है.
ये भी पढ़ें: Himesh Reshammiya B'day Spl: हिमेश नहीं बनना चाहते थे सिंगर, पापा की जिद ने बना दिया फेमस