Dhamaka Trailer: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेलर में एक न्यूज एंकर के रूप में कार्तिक धमाल करते दिख रहे हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष, विकास कुमार और विश्वजीत प्रधान भी अहम भूमिकाओं में हैं.
बात करें ट्रेलर की तो 2 मिनट 23 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत रघुवीर माथा नाम के आंतकी के फोन कॉल से होती है, जो कार्तिक के लिए होता है. आंतकी सी-लिंक को उड़ाने की धमकी देता है, जिसे पहले कार्तिक हंसी में उड़ा देते हैं, लेकिन कुछ देर में जब वास्तव में धमाका होता है तो उनके होश उड़ जाते हैं.
राम माधवानी के निर्देशन में बनी फि्ल्म का ट्रे्लर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दे कि 'धमाका' फिल्म नेटफ्लिक्स पर 19 नवंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढें : Amitabh Bachchan को कृति सैनन के साथ डांस कर याद आए कॉलेज के दिन