रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की तरह बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) भी जल्द ही क्रिकेटर के रोल में नजर आ सकते हैं. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर क्रिकेट ग्राउंड में एक खिलाड़ी की तरह नजर आ रहे हैं. एक्टर को देख कर फैंस कयास लगा रहे हैं कि कार्तिक जल्द ही किसी स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट करेंगे.
वीडियो में कार्तिक किसी मंजे हुए खिलाड़ी की तरह शॉट्स लगाते नजर आ रहे है. वीडियो के बैक ग्राउंड में कमेंट्री की आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'Coming soon' और उसके साथ बेट और बॉल की इमोजी शेयर किया है.
एक तरफ जहां फैंस कार्तिक के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं वहीं वो ये जानने के लिए भी बैचेन हैं कि आखिर उन्होंने यह वीडियो क्यों शेयर किया है.
ये भी देखें : Rakul Preet Singh ने पूरी की फिल्म 'Chhatriwali' की शूटिंग, फिल्म को लेकर कही ये बात
एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Krit Sanon) मुख्य भूमिका में है. एक्टर ने हाल ही में कृति के साथ एक कूल फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों चाइनीज खाने का मजा लेते नजर आ नजर आ रहे है. इस फिल्म को रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. शहजादा सिनेमाघरों में 4 जनवरी 2022 को रिलीज होगी.