बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)अपनी अगली फिल्म 'धमाका' को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि कोरोना ने सबकुछ बदल दिया है और फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती नहीं दिख रही है.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) के स्ट्रीमिंग राइट्स 135 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. ये अबतक किसी फीचर फिल्म को खरीदने के लिए दिए सबसे अधिक पैसे होंगे. जबकि अमेजन प्राइम वीडियो ने डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No1) को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए दिए थे और डिज़नी+हॉटस्टार प्लस ने अक्षय कुमार की लक्ष्मी(Laxmii )के राइट्स 110 करोड़ रुपए में खरीदे थे.