जहां एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स धीरे-धीरे सिनेमाघरों की ओर अपना रुख कर रहे हैं, वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'धमाका' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्तिक आर्यन की 'धमाका' को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपए में खरीदा है जो कि एक बड़ा अमाउंट है. बता दें कि केवल 10 दिनों के अंदर इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर कार्तिक ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.