Kartik Aaryan wraps up the shooting of 'Freddie': बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने फिल्म का शेड्यूल खत्म कर लिया है. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह शूटिंग का समापन है!! इस फिल्म में मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो हमेशा मेरे साथ साये की तरह रहेगा. फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) को अब आप सिनेमाघरों में देखेंगे.' इसके साथ ही कार्तिक ने जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वो टीम के साथ नजर आ रहे हैं.
ये खबर सुन कर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी हैरान हैं. दरअसल कार्तिक ने बेहद कम वक्त में फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है. इतनी जल्दी शूटिंग खत्म करने पर फराह खान ने भी चुटकी ली. फराह ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा, 'आप फिल्मों की शूटिंग कितनी जल्दी खत्म कर रहे हो???' वहीं कार्तिक ने जो वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं वो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Anushka Sharma के कैजुअल लुक की लोगों ने की विराट कोहली से तुलना, वायरल हुआ वीडियो