Bollywood के Hero no.1 यानि गोविंदा ने करवाचौथ पर अपनी वाईफ Sunita को एक स्पेशल गिफ्ट दिया. जिसकी तस्वीर चीची ने अपने INSTAGRAM अकॉउंट पर शेयर की. उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता को BMW कार गिफ्ट करके करवाचौथ को यादगार बनाया. उन्होंने अपने स्पेशल करवाचौथ की तस्वीरें एक खास कैप्शन के साथ शेयर की हैं. गोविंदा ने लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार,..मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां. करवाचौथ की शुभकामनाएं. I Love You तुम्हारे लिए मेरा प्यार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. पर आज के लिए इस छोटे से गिफ्ट से माप लेना. तुम इस दुनिया में और भी बहुत सारी खुशियां डिजर्व करती हो. लव यू माई सोना."
वहीं चीची ने एक और फोटो पोस्ट की है. जिसमें वो और उनकी पत्नी सुनीता कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. करवाचौथ की तस्वीरों में सुनीता ने लाल रंग की साड़ी पहनी है. उन्होंने गले में हैवी नेकलेस और मंगल सूत्र पहना हुआ है. वहीं गोविंदा भी फुल टैड्रिशनल लुक में हैं. उन्होंने रेड कलर का कुर्ता-पजामा पहना है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक नेहरु जैकेट कैरी की है.