अमेरिका में न्यूयॉर्क की विधानसभा ने 5 फरवरी को कश्मीर अमेरिकन डे मनाने का प्रस्ताव पारित किया है. इसकी घोषणा करने के लिए राज्य के गवर्नर एंड्रू क्वोमो को कहा गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि कश्मीरी समुदाय ने हर कठिनाई को पार किया है, दृढ़ता का परिचय दिया. इसमें कहा गया है कि न्यूयॉर्क राज्य विविध सांस्कृतिक, जातीय एवं धार्मिक पहचानों को मान्यता देकर सभी कश्मीरियों के मानवाधिकारों का समर्थन करने के लिए प्रयासरत है. वहीं, भारत ने इस प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये लोगों को बांटने के लिए जम्मू-कश्मीर के ताने-बाने की गलत व्यख्या करने की चिंताजनक कोशिश है. वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने इस प्रस्ताव पर ऐतराज जताया है.