अगर आप बसंत मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कश्मीर घूम आइये. कश्मीर में 3 अप्रैल से दुनियाभर में मशहूर ट्यूलिप फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. ये फेस्टिवल 6 दिनों तक चलेगा. जिसमें कश्मीर आने वाले पर्यटकों को घाटी की संस्कृति और परंपरा से रूबरू होने का मौका मिलेगा. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. फेस्टिवल के दौरान कल्चरल शो और म्यूजिकल इवनिंग जैसे कई तरह की एक्टिविटी होंगी. इसके अलावा कश्मीर की समृद्ध परंपरा, संस्कृति, खाने के व्यंजन और घाटी की कला को दिखाने के लिए 25 स्टॉल लगाए जाएंगे. शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर और हरि पर्बत पोर्ट में इस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां चल रही है. इन सबके अलावा मई महीने में पर्यटन विभाग की ओर से यहां हाउसबोट महोत्सव मनाने की भी योजना बनाई जा रही है.