नब्बे के दशक में मजबूरन अपनी संपत्ति बेचने वाले कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को अब उनकी जायदाद वापस मिलेगी. दरअसल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है.
इस पोर्टल के जरिए कश्मीरी पंडितों के जबरन संपत्ति पर कब्जा या मजबूरन खरीदी गईं उनकी संपत्ति के खिलाफ मनोज सिन्हा के इस कमद में लगेगा कश्मीरी पंडितों के जख्म पर मरहमअपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि उनकी संपत्ति वापस मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.
उधर मनोज सिन्हा ने कहा कि अलग अलग धर्मों के कई प्रतिनिधिमंडलों ने विस्थापितों की वापसी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ये वक्त पुराने जख्मों को भरने का है और अतीत की गलतियों को सुधारना की जिम्मेदारी भी वर्तमान की है.