बॉलीवुड के पॉवर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की फोटोज का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. अब दोनों एक-एक कर फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हल्दी की फोटोज शेयर करने के बाद अब दोनों ने मेहंदी के फंक्शन की फोटोज शेयर की हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. मोस्ट अवेटेड शादी की एक एक कर हर रस्म की एक्सलूसिव तस्वीरें विक्की और कैटरीना खुद ही इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. शादी की हर रस्म में विक्की और कैटरीना एक दूसरे के साथ पूरी तरह से जश्न में डूबे दिखाई दिए. मेहंदी की रस्म में भी दोनों ने एक दूसरे के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस किया.
कैटरीना कैफ ने इस दौरान कलरफुल लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फोटोज में देख सकते हैं कि दोनों ने अपनी शादी का हर फंक्शन खूब शानदार तरीके से एंजॉय किया है. कैटरीना, विक्की के पिता के साथ भी खूब डांस करती नजर आईं.
ये भी देखें - Vicky Kaushal Katrina Kaif Haldi Ceremony: कैटरीना ने विक्की को जमकर लगाई हल्दी, सामनें आईं फोटोज
फोटोज शेयर करते हुए विक्की और कैटरीना ने लिखा, Mehendi Taa Sajdi Je Nache Saara Tabbar!
विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई.