बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मगर इस बीच कैटरीना-विक्की के कपड़ों से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की खूब चर्चा हो रही है.
लेकिन अब खबर आई है कि मुंबई में दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की एक प्राइवेट और स्पेशल रोका सेरेमनी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Roka) हुई थी. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना कैफ की एक फ्रेंड ने बताया कि दोनों का रोका हो गया है. रोका सेरेमनी दिवाली के दिन हुआ क्योंकि दोनों के परिवार के लोगों ने इसे शुभ तिथि माना.
ये भी देखें - NCB के समन पर पेश नहीं हो पाएंगे Aryan Khan, रिपोर्ट्स में दावा- दिखे कोरोना जैसे लक्षण
खबरों की मानें तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी में सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. विक्की कौशल की तरफ से उनके भाई सनी कौशल और माता-पिता थे तो कटरीना कैफ की तरफ उनकी बहन और मां सुजैन थीं.
बता दें कि कबीर खान कैटरीना कैफ के साथ ‘एक था टाइगर’ काम कर चुके हैं. कैटरीना कैफ उन्हें अपना राखी ब्रदर मानती हैं.