कैटरीना कैफ (Katirna Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी के लिए राजस्थान (rajasthan) के जयपुर (jaipur) पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से निकलकर दोनों होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुचें. येलो एथनिक ड्रेस में कैटरीना बेहद खूबसूरत दिखीं. दोनों की शादी की खबरें सुर्खियां बंटोर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को दोनों की संगीत सेरेमनी है. इस दौरान ब्राइड और ग्रूम कैटरीना के फेमस सोंग काला चश्मा पर परफॉर्म भी करने वालें है.
खबरों की मानें तो इस शादी में एक्टर सलमान खान शरीक नहीं होंगे. लेकिन उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा की सिक्योरिटी टीम इस वेडिंग की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करेगी. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की पूरी कोशिश है कि वो अपनी इस शादी को निजी रखें. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए कपल की तरफ से कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई हैं, जिनमें फोटो खींचने की मनाही, सोशल मीडिया पर फोटो न शेयर करें, वेन्यू से निकलने से पहले किसी से कोई जानकारी शेयर न करें.
ये भी देखें - Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज को ED ने किया समन, 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
इस बीच, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने रविवार रात को कानूनी रूप से अपनी शादी को रजिस्टर करा लिया है. दंपति ने कथित तौर पर आधिकारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत अपने विवाह को पंजीकृत किया.