कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी 'फोन भूत', 'गली बॉय' और 'तूफान' के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट की सबसे नई पेशकश है. फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
दिलचस्प बात ये है कि 'फोन भूत' की रिलीज कैटरीना की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के साथ मेल खाती है जो 15 जुलाई, 2011 को रिलीज हुई थी.
ये पहली बार है जब कैटरीना, ईशान और सिद्धांत एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी को अभी रीवील नहीं किया गया है.
ये भी देखें - Samantha Ruth इंटरनेशनल फिल्म करने को तैयार, 'Arrangements of Love' में निभांगी बायसेक्सुअल किरदार
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत को आखिरी बार 'बंटी और बबली 2' में में देखा गया था.
दूसरी ओर, कैटरीना की झोली में 'टाइगर 3' है जिसमें सलमान खान और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. इसके अलावा, उन्हें अली अब्बास ज़फ़र की सुपरहीरो सीरीज़ के लिए भी चुना गया है.