कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. कैटरीना और विक्की की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं अब नई बहू कैटरीना की पहली रसोई की रस्म भी हो गई है जिसकी तस्वीर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. हाल ही में कैटरीना ने अपनी पहली रसोई में बनाई गई स्वी डिश की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही वो कैप्शन में लिखती हैं मैंने बनाया'. उनका ये क्यूट कैप्शन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कैट ने अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया.
वही इस पर उनके पति विक्की कौशल का भी रिएक्शन आया है. हलवे से भरी कटोरी की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए विक्की ने लिखा -'Best Halwa Ever'
अपनी हल्दी, संगीत और शादी की शानदार तस्वीरें शेयर करने के बाद, अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 20 दिसंबर को मुंबई में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.
ये भी देखें - इस प्रोजेक्ट के लिए पति Vicky Kaushal के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी Katrina Kaif!
कैटरीना कैफ आखिरी बार 'सूर्यवंशी' में नजर आई थीं जबकि विक्की कौशल की आखिरी फिल्म 'सरदार उधम' थी.