लगभग दो साल से एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. मगर जोड़ी ने कभी भी किसी प्रोजेक्ट के लिए एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया. हालांकि, ऐसा लगता है कि शादी के बाद दोनों के पास शानदार जॉइंट ऑफर्स की बाढ़ आ गई है.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना ने एक साथ एक नए प्रोजेक्ट को साइन किया है. दोनों जल्द ही एक कमर्शियल में साथ में नजर आएगा. इंडस्ट्री के सूत्र के अनुसार, विक्की और कैटरीना एक साथ एक हेल्थ प्रोडक्ट में नजर आएंगे और बहुत जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. सूत्र ने आगे बताया कि विक्की और कैटरीना ने एक और लग्जरी ब्रांड के लिए भी साइन किया है.
ये भी देखें - Burj Khalifa पर दिखी '83' की झलक, दीपिका का हाथ थामे नजर आए रणवीर सिंह
बता दें विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शादी की थी. दोनों हाल ही में मुंबई वापस लोटे हैं. इस रॉयल वेडिंग के बाद से ही फैंस चाहते थे कि दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट पर काम करें. वही दोनों की ग्रैंड वेडिंग पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 20 दिसंबर को मुंबई में पूरी फिल्म बिरादरी के लिए एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.