बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी यानी Katrina Kaif और Vicky Kaushal की रॉयल वेडिंग का सभी को बेसब्री से इंतजार है. अब कपल की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है. विक्की-कटरीना के फैंस को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि उनकी शादी अगले महीने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में हो रही है.
रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों मोस्ट ट्रेंडिंग बनी ये जोड़ी दिसंबर की 9 तारीख को राजस्थान के सिक्स Six Senses Fort Barwara में शादी करेगी. ये आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है. दोनों हिंदू वेडिंग करेंगे. खबर है कि 200 से ज़्यादा मेहमानो के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी देखें - Sidharth Malhotra ने शुरू की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'Yodha' की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें
इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड शादी दिसंबर में तीन दिन तक चलने वाली है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं और फंक्शन 7, 8 और 9 दिसंबर को होंगे.
शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन कौन-कौन सेलिब्रिटीज शामिल होने वाले है अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है. कुछ रिपोर्टों का कहना है कि शाहरुख खान और सलमान खान भी शादी का हिस्सा होंगे। लेटेस्ट अपडेट यह है कि Peruvian फैशन और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर, Mario Testino फंक्शन के स्पेशल गेस्ट होंगे. मारियो, जिन्होंने 2017 में कटरीना के साथ famous towel shoot किया था.
शादी में दूल्हा-दुल्हन Sabyasachi में नजर आएंगे. जहां मेहँदी के मौके पर कैटरीना कैफ Abu Jani-Sandeep खोसला में नज़र आएंगी वहीं संगीत के लिए Manish Malhotra और रिसेप्शन के लिए Gucci पोशाक पहनेंगी.
ये भी देखें -Anil Kapoor करा रहे हैं जर्मनी में इलाज एक्टर का वीडियो देख परेशान हुए फैंस
विक्की और कैटरीना ख़ास तौर पर मीडिया कवरेज से बचना चाहते हैं, सूत्रों का कहना है कि शादी पर आने वाले मेहमानों के लिए नो-मोबाइल फोन पॉलिसी होगी. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जो इवेंट को हैंडल कर रही है, वह यह भी सुनिश्चित करेगी कि इवेंट की कोई भी फोटो या वीडियो मेहमानों द्वारा सोशल मीडिया पर लीक न हो.