विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की चर्चा जोरो पर है. कहा जा रहा है कि 9 दिसंबर को दोनों शादी करेंगे.
ऐसे में अब कटरीना के चाहने वालों की निगाह इस पर टिकी है कि आखिर वो अपनी शादी में किस तरह का लहंगा पहनेंगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ अपने मेहंदी के फंक्शन में अबू जानी (Abu Jani) का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहन सकती हैं. जबकि वो संगीत सेरेमनी में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के आउटफिट को कैरी करेंगी. इसके अलावा कटरीना वेडिंग रिसेप्शन पर गूची के डिजाइन किए लहंगे या फिर साड़ी में नजर आ सकती हैं.
ये भी देखें: 9 दिसंबर को होगी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी, जानिए लेटेस्ट अपडेट
जबकि दूल्हेराजा विक्की कौशल की बात करें तो वो मेहंदी और संगीत पर कुणाल रावल और राघवेंद्र राठौर के डिजाइनर आउटफिट में दिख सकते हैं. शादी के लिए विक्की सब्यासाची का आउटफिट पहन सकते हैं.