सभी की नजरें राजस्थान के सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा पर टिकी है. जहां बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी होने वाली है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)और विक्की कौशल की शादी की एक झलक पाने के लिए दुनिया फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal)के विकीपिडिया पेज पर Spouse नेम में कैटरीना कैफ का नाम दर्ज हो चुका है. यानि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ऑफिशियली पति-पत्नी हैं. विकीपिडिया की मुताबिक बॉलीवुड की कैट विक्की की वाइफ बन चुकी हैं. अब इसे विकीपिडिया की जल्दबाजी मानें, गलती मानें या फिर सच्चाई. मुंबई में कैटरीना कैफ उनकी फैमिली के साथ रविवार की रात को विक्की कौशल के घर पर स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने रविवार को ही अपनी शादी रजिस्टर्ड करवा ली थी.
ये भी देखें: Vicky-Kat की वेडिंग डेस्टिनेशन से फराह खान और करण जौहर ने शेयर किया डांस वीडियो, ये है खुशी की वजह
वहीं विक्की-कैटरीना की शादी का इंविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी का कार्ड काफी खूबसूरत है. इंविटेशन कार्ड पेस्टल थीम पर है. कार्ड के बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट है. जिसमें बीच में कैटरीना और विक्की का नाम लिखा है.