बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) सोशल मीडिया पर खूब चुटकी लेते रहते हैं. इसबार उनके निशाने पर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath). दरअसल मांझी ने योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया है. उन्होंने लिखा कि 'मुझे लगा कट्टा लेकर बैठे हैं. जूम किया तो पता चला कि टीवी का रिमोट है.' इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ TV पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनते हुए दिख रहे हैं. उनके टेबल पर एक पिस्तौल के सामान काले रंग की चीज दिखाई दे रही है, उसी की ओर इशारा करते हुए जीतन राम मांझी ने तंज किया है.