अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 79 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के सेट पर दर्शक अमिताभ की गेटअप में आए. कई प्रशंसकों ने उन्हें कविता भी समर्पित की. एक प्रशंसक ने अमिताभ बच्चन की यात्रा पर एक कविता बनाई. इस कविता में 'शोले', 'दीवार', 'जंजीर' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्मों का भी नाम शामिल है.
अमिताभ बच्चन इस मौके पर काफी भावुक नजर आए और उन्होंने दर्शकों के समक्ष अपने दोनों हाथ जोड़ लिए. अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने इस शो के कई सीजन होस्ट किए हैं.
ये भी पढ़ें: Honsla Rakh : शहनाज गिल का प्रमोशनल वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस को देख खुश हुए फैंस