टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक ट्रोल को जबरदस्त सबक सिखाया है. कविता ने ट्रोल को कुछ इस तरह एक्सपोज किया कि ट्रोल को कविता से माफी मांगनी पड़ी. एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले का स्क्रीनशॉट भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने ट्रोल्स को सबक सिखाने के लिए जो स्क्रीनशॉट साझा किया है उसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक ट्विटर यूजर ने कविता को गालियां देते हुए मैसेज भेजा है. इसके बाद इसी स्क्रीनशॉट में ट्रोल ने कविता से माफी मांगी है. ट्रोल ने अपने माता-पिता का नाम लेकर कविता से अपील की है कि वो उसे माफ कर दें.