‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के इस 'शानदार शुक्रवार' ( Shandaar Shukravaar) के एपिसोड में इस बार फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की टीम का धमाल देखने को मिलेगा. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के साथ अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) और शरवरी वाघ (Sravari Vagh) अपनी फिल्म बंटी और बबली-2 को प्रमोट करते दिखाई देंगे.
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बंटी और बबली 2’ की कास्ट का केबीसी 13 के मंच पर धमाल मचाते हुए एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धांत चतुर्वेदी रैपिंग स्टाइल में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का अभिनन्दन करते हैं.
ये भी देखे - Karan Johar ने किया नई एक्शन फ्रेंचाइजी का एलान, क्या Sidharth Malhotra निभाएंगे मुख्य किरदार?
वही फिर शो पर एंट्री होती है सैफ और रानी की. शो पर आप रानी और सैफ को उनकी फिल्म ‘हम तुम’ के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए भी देखेंगे. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन रानी और सैफ के साथ एक गेम खेलते हुए भी नजर आएंगे. वो उनसे पूछते हैं कि सबसे ज्यादा गुस्सा किसको आता है?
यइस हफ्ते के 'शानदार शुक्रवार' में हमें डबल धमाका देखने को मिलेगा.