महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) गेस्ट के तौर पर जल्द ही नजर आएंगी. इस बात की जानकारी खुद बिग-बी ने दी. उन्होंने खुद उनके साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. अमिताभ डार्क ग्रे कलर का सूट पहने नजर आ रहे हैं. श्वेता ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है. तो वहीं नव्या ने लाइट ब्लू कलर के ड्रेस के ऊपर ब्लू कलर का ब्लेजर पहना है. इस फोटो को शेयर करने के साथ बिग बी ने लिखा, 'बेटियां सबसे प्यारी, उनका ही जहां है.'
ये भी देखें: Atrangi Re का ट्रेलर हुआ रिलीज, सारा और धनुष का दिखा दिल छू लेने वाला अंदाज
महानायक के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बिग-बी 'केबीसी' में आने वाले हर मेहमान के साथ सिर्फ गेम ही नहीं खेलते, बल्कि मस्ती-मजाक भी करते हैं. लेकिन इस एपिसोड को देखने के लिए तो दर्शक बेताब होंगे. जब बिग-बी के सामने हॉट सीट पर बेटी और नातिन बैठी होंगी तो जाहिर है बच्चन परिवार के कई किस्से और मजेदार खुलासे सामने आ सकते हैं.