छोटे पर्दे का मशहूर क्विज शो 'केबीसी 13' (KBC 13) के मंच पर 'शानदार शुक्रवार' पर खास मेहमान बनकर पहुंचे रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza). दोनों ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से खुलकर बातें कीं. वहीं, इस दौरान शो पर एक इमोशनल लम्हा भी देखने को मिला जब जेनेलिया और रितेश दोनों की ही आंखों में आंसू आ गए.
रितेश और जेनेलिया दोनों शो पर कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए केबीसी पर गेम खेलने पहुंचे थे. जब शो पर कैंसर पीड़ित बच्चों की हंसते-खेलते वीडियो देख जेनेलिया रो पड़ीं. वहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दोनों के कोशिशों के लिए उनकी जमकर तारीफें कीं और सभी से तालियां बजाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने आखिरी वक्त पर रद्द किया Ajay Devgn के साथ शूट, सामने आई वजह