सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) में शानदार शुक्रवार को हॉट सीट पर पर बैठे होंगे टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi). शो में ये दोनों एक्टर केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे ये क़्विज शो साथ ही साथ शेयर करेंगे अपनी एक्टिंग और लाइफ से जुड़े ढेर सारे एक्सपिरियंसेस.
आपको बता दें की ये दोनों कलाकार खेल में जितनी भी धनराशि जीतेंगे वो प्राइज मनी अच्छे सामाजिक कामों के लिए दान किए जायेंगे. पंकज त्रिपाठी पंडित बनारस तिवारी हेमनवंती देवी फाउंडेशन को और प्रतीक गांधी मुकुल ट्रस्ट को अपनी जीती हुई रकम दान करेंगे.
ये भी पढ़ें: Arjun Kapoor ने दिखाए अपने एब्स, कहा- बिस्कुट का फुल पैकेट रेडी है