Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार में इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' का प्रमोशन करते नजर आएंगे.
हाल ही में इसका एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें शो के दौरान राजकुमार और कृति दोनों अमिताभ बच्चन के साथ काफी इंजॉय करते नजर आ रहे है. कृति शो में घुटनों के बल बैठकर बिग बी को रोमांटिक डांस के लिए कहती नजर आएंगी. इतना ही नहीं प्रोमो में कृति अमिताभ के साथ रोमांटिक बॉलरूम डांस करती भी दिख रही हैं. दोनों का ये डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि कृति और राजकुमार की फिल्म हम दो हमारे दो 29 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्म 'Tadap' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, सामने आई अहान शेट्टी की झलक