बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) के 1000 एपिसोड पूरा (Completed 1000 Episode) होने के मौके पर शो में उनकी बेटी श्वेता और नातिन नाव्या नवेली नंदा नजर आने वाली हैं. बिग बी दोनों के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) भी शो के साथ जुड़ी हैं और बिग बी की शिकायत करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में जया बिग बी की शिकायत करते हुए कहती हैं कि आप चाहे इनको जितना फोन कीजिए ये कभी नहीं उठाते हैं. इस बात पर बिग बी फोन में नेटवर्क चले जाने का बहाना बनाते हैं. मगर उनके बहाने पर हॉट सीट पर बैठीं श्वेता और नाव्या भी जया की ही साइड लेती हैं और बिग बी पर काउंटर अटैक करते हुए कहती हैं कि- सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे और ट्वीट करते रहेंगे तब नेट नहीं जाता. वहीं जया कहती हैं कि आप झूठ बोलते हुए बिल्कुल अच्छे नहीं लगते.
इससे पहले शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था जिसमें 21 साल का लंबा सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए थे.
ये भी देखें :Sanjay Dutt बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर, फिल्ममेकर राहुल मित्रा होंगे ब्रांड एडवाइजर