दिल्ली और इसके आसपास के इलाके की हालत बेहद खराब है. प्रदूषण का स्तर सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. दिल्ली में फिलहाल पटाखों पर बैन कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस बार भी हम लोग पटाखे नहीं जलाएंगे. किसी भी हालत में हमें पटाखे नहीं जलाने हैं. अगर हम पटाखे जलाएंगे तो अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं, अपने ही परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली के हम 2 करोड़ लोग एक साथ मिलकर दिवाली पूजन करें और दीवाली मनाएं. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम सब दिवाली साथ में मनाएंगे. शाम में 7.39 बजे से हम सभी अपने-अपने घरों से एक साथ लक्ष्मी पूजन करेंगे.