कोरोनावायरस की तीसरी लहर की खबरों के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी का एक वीडियो वायरल (Viral video) हुआ है. इसमें सैकड़ों लोग यहां के मशहूर केंपटी फॉल (Kempty Fall) में नहाते नजर आ रहे हैं. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये लोग कोविड महामारी से बेफिक्र नजर आ रहे हैं, इनमें कोरोना गाइडलाइंस की कोई चिंता नजर नहीं आ रही.
दरअसल मैदानी इलाकों में तेज होती गर्मी और ल़कडाउन की वजह से घरों में बंद लोक उकता गए हैं और बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के मनाली से भी आई थीं, जहां हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे और कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग या कोविड प्रोटोकॉल का पालन नजर नहीं आ रहा था.
बता दें कि बीते हफ्ते नैनीताल कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था सैलानियों को दी गई छूट पर फिर से विचार किया जाए. कोर्ट के मुताबिक कहीं भी कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और लगभग सभी पर्यटन स्थलों का यही हाल है.
यह भी पढ़ें: Virbhadra Singh: लंबी बीमारी के बाद वीरभद्र सिंह का निधन, हिमाचल के 6 बार रह चुके हैं CM