Kerala 11th Exam: सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को 11वीं क्लास के एग्जाम ऑफलाइन यानि स्कूलों में करवाने की इजाजत दे दी है. शुक्रवार को इस केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें केरल सरकार के फिजिकल मोड में परीक्षा आयोजित करने के फैसले को चुनौती दी गई थी. दरअसल केरल सरकार ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि राज्य में सभी छात्रों के पास ऑनलाइन एग्जाम के लिए जरूरी कंप्युटर, लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा नहीं है, लिहाजा ऑनलाइन परीक्षा कराना वैसे छात्रों के साथ अन्याय होगा जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस तर्क को जायज मानते हुए ऑफलाइन परीक्षा की इजाजत दी है.
केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि परीक्षा के लिए वो कोरोना के सभी प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन कराएंगे जो कि कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी हैं. आपको बता दें कि 3 सितंबर को पिछली सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने केरल सरकार के 11वीं क्लास को ऑफलाइन कराने की मांग पर रोक लगा दी थी. केरल में 6 सितंबर से क्लास 11th की परीक्षा शुरू होनी थी.
केरल इस वक्त देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां गुरुवार 16 सितंबर को 22,182 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे जबकि महामारी से 178 मरीजों की मौत हुई थी.