आज कल लव जिहाद का मुद्दा सुर्खियों में है. केरल भाजपा के मुखिया के सुरेन्द्रन ने कहा अगर केरल में बीजेपी की सरकार बनती है तो वहां पर भी उत्तर प्रदेश की तरह लव जिहाद विरोधी कानून लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तुलना में केरल में इस तरह के मामले अधिक आ रहे हैं. सुरेंद्रन ने कहा कि केरल में ईसाई समुदाय भी धोखाधड़ी की चपेट में हैं. ईसाई लड़कियों को फंसाया जा रहा है और उन्हें मुस्लिम बनाया जा रहा है. केरल बीजेपी चीफ ने कहा कि राज्य में ईसाई समुदाय चिंतित है और उसने लव जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.