केरल (Kerala) के कई हिस्सों में भारी बारिश (Kerala Flood) की वजह से नदियां उफान पर हैं...जगह-जगह तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. बाढ़ की विभीषिका का अंदाज़ा आप अपनी स्क्रीन पर दिख रही इस वीडियो से लगा सकते हैं. देखिए कैसे नदी किनारे बना एक घर पानी के तेज़ बहाव में तिनके की तरह बह गया.
ये वीडियो राज्य के कोट्टायम के मुंडकायम इलाके का है. हादसा रविवार को भारी बारिश के चलते हुआ. वहीं केरल के कई जिलों में शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई. कई जगह पर मकान गिरने और पुलों के ध्वस्त होने की खबर आई हैं. इसके अलावा भूस्खलन (Kerala Rain And Landslide) की चपेट में आन से कई लोगों की मौत होने की खबर है.