Corona in Kerala: केरल में कोरोना पर ब्रेक लगते नजर नहीं आ रहे हैं. बुधवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी के 31,445 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 215 लोगों की मौत का भी समाचार है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में Positivity Rate बढ़ कर 19% हो गई है जोकि किस भी लिहाज से एक अच्छा संकेत नहीं है. फिलहाल केरल में कोरोना के कुल 1 लाख 60 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.
आपको बता दें कि ओणम (Onam) के मौके पर राज्य सरकार ने नियमों में ढील दी थी जिसके बाद से सूबे में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार की तरफ से वायरस के प्रसार को रोकने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और केरल सरकार को अलग अलग तरीके से मदद पहुंचा रही है.
यह भी पढ़ें: Kerala HC का केंद्र से सवाल, Covishield Vaccine के दोनों डोज़ के गैप पर मांगा जवाब