देश में एक तरफ जहां कोरोनावायरस(Coronavirus) की दूसरी लहर अपने ढलान पर है वहीं दक्षिण के राज्य केरल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में केरल(Kerala news) का दौरा कर वापस लौटी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम ने कहा है कि 1 से 20 अगस्त के बीच केरल में 4.6 लाख केस आ सकते हैं.
केंद्रीय टीम ने इसके पीछे का कारण ओणम का त्योहार, लॉकडाउन में छूट और पर्यटन स्थलों को खोलने को बताया है. वहीं केंद्र के मुताबिक देश में बीते 7 दिनों में आए कोरोना के कुल मामलों का 50 फीसदी हिस्सा केरल से आए मामलों का है. वहीं राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के डायरेक्टर डॉ.सुजीत सिंह ने कहा है कि केरल में टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. डॉ. सुजीत ने पथनमिट्टा जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां पहली डोज़ लेने वाले 14,974 और दोनों डोज़ लेने वाले 5,042 लोग फिर से संक्रमित हो गए. केंद्रीय टीम ने केरल के 8 जिलों में निरिक्षण किया है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य के 55 फीसदी लोगों को अब भी संक्रमण होने का खतरा है.
यह भी पढे़ं: Zika Virus Case: पुणे में मिला जीका वायरस का पहला केस, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी