बॉलीवुड के सुपर स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt)अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिसमें से एक है केजीएफ 2 (KGF 2). जन्मदिन के खास मौके पर संजय दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की है और फिल्म का अपना लुक भी शेयर किया है.
संजय ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर में वो अधीरा के खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद #KGFChapter2 पर काम करना अद्भुत रहा है. मुझे पता है कि आप सभी लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह इंतजार के लायक होगा.'
बता दें केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील इस फिल्म को सिनेमाघरों में 16 जुलाई को रिलीज करने के तैयार थे, लेकिन कोरोना महामारी (Corona Virus) के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म दिसंबर में रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra:लंदन की सड़कों पर Chill करती आई नजर, एक्ट्रेस ने शेयर किया एल्बम