पिछली बार रवीना टंडन 2017 में फिल्म शब में सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आई थीं. अब वो धमाकेदार वापसी की तैयारी में है. KGF2 में रवीना टंडन अहम भूमिका में होंगी. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब वो किसी कन्नड़ फिल्म में काम करने जा रही हैं. इसके पहले वो 1999 में यानी 22 साल पहले इसी भाषा की फिल्म 'उपेंद्र' में नज़र आई थीं. हाल ही में आए KGF2 के टीज़र में रवीना भले ही दो सेकेंड्स के लिए दिखी हैं, लेकिन उनके फैंस को दीवाना बनाने के लिए इतना काफी था.