खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 11) शो का फिनाले 25-26 सितंबर को एयर होगा. लेकिन उससे पहले ही इसके विजेता का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi का विजेता बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य, वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह जैसे खिलाड़ियों को शिकस्त देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की है. जब से अर्जुन बिजलानी की जीत की खबर सामने आई है, तब से ही लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
वहीं अर्जुन की पत्नी नेहा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में अर्जुन ट्रॉफी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वो दोनों कुछ दोस्तों के साथ डांस और सेलीब्रेट करते भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि आधिकारिक तौर पर विजेता का ऐलान 26 सितंबर को ही होगा.
ये भी पढ़ें : Video: Bharti Singh बजा रही थीं पियानो, फिर अचानक आया गुस्सा