खुशी कपूर एक्टिंग सीखने के लिए अमेरिका निकल गई हैं. दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और बोनी कपूरी की सबसे छोटी बेटी अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक्टिंग सीखेंगी. वो Lee Starsberg Theatre & Film Institute में इससे जुड़े एक सेमेस्टर का कोर्स करने वाली हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस कोर्स के बाद खुशी 2022 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी. ख़बर में ये भी लिखा है कि पूरा वरिवार चाहता था कि वो एक्टिंग कोर्स करें. वहीं, श्रीदेवी की भी यही चाह थी कि उनके बच्चे एक्टर्स बनें.