अमेरिका के हवाई के बिग आईलैंड में दुनिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी (active volcanoes on Earth) में से एक किलाऊआ में विस्फोट (Kilauea Volcano) हो रहा है. और इस बार इसमें कोई रिसाव नहीं बल्कि ये पूरी तरह से धधक रहा है. यूएस जिओलॉजी सर्वे ने इस बात की पुष्टी की है. वहीं इसका मंजर किना खतरनाक है इसका अंदाजा आप तस्वीरों से दिख रहे धधकते लावे से लगा सकते हैं. हालांकि ये विस्फोट कम आबादी वाले इलाके में हुआ है,
जिससे किसी भी तरह के नुकसान की कई खबर नहीं आई है...हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने इस इलाके के लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं. इससे पहले 2018 में किलाऊआ में एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसने 700 से अधिक घरों को तबाह कर दिया था, जिसमें हजारों लोग बेघर हो गए थे.