अमेरिका की दिग्गज सेलिब्रिटी जोड़ी अब अलग होने जा रही है. रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने अपने रैपर पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की है. किम के पब्लिसिस्ट द्वारा न्यूज़ एजेंसी AFP को इस तलाक से जुड़ी अर्जी दाखिल करने की जानकारी दी गई है. दोनों के तलाक की ख़बरें लंबे समय से मीडिया में छाई हुई थीं. अपनी अर्ज़ी में किम ने अपने चारों बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी की मांग की है. बता दें कि दोनों की शादी को 7 साल का समय हो गया.